आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’. इसमें अनु कपूर और आयुष्मान के साथ एक छोटे से सीन में एक एक्टर दिखा था. कुछ ही सेकंड्स का रोल था, शायद इसलिए तब उस पर किसी का ध्यान नहीं गया. लेकिन अब सबका जा रहा है. क्योंकि वो एक्टर इन दिनों दिल्ली की कॉलोनियों में फल बेच रहा है. नाम है सोलंकी दिवाकर. उम्र 38 बरस. पूरी खबर देखिए वीडियो में.