सोशल लिस्ट में आज बात Yo Yo Honey Singh Concert Controversy की. Yo Yo HoneySingh के साथ एक और Controversy जुड़ गई. एक Concert में हनी सिंह ने कुछ ऐसा बोलदिया, जो नहीं बोलना चाहिए था. बवाल के बाद हनी सिंह की माफ़ी आई. हनी सिंह ने कहाकि उन्होंने Gen Z को समझाने के लिए उस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, जो OTT औरफ़िल्मों में इस्तेमाल की जाती है.