सोशल लिस्ट: Lal Qila Metro Station पर Car Blast के बाद क्या बोला Social Media, Amit Shah ने क्या कहा?
सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास Hyundai i20 कार में हुए धमाके में 8 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए. पुलिस ने UAPA समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपी डॉ. उमर मोहम्मद के तार फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल और जैश-ए-मोहम्मद से जोड़े जा रहे हैं.