सोशल लिस्ट में आज बात विराट कोहली की. विराट कोहली ने एक और शतक जड़ दिया और सोशलमीडिया रिएक्शन्स से भर गया. सहवाग, इरफान पठान और चहल ने उनकी तारीफ की, जबकि कईयूज़र्स ने मीम्स और पोस्ट कीं. कुछ ने आरोप लगाया कि गंभीर ने कोहली को टीम सेबाहर किया, कुछ ने कहा कि इंडिया ने उनकी टेस्ट करियर के साथ इंसाफ नहीं किया, औरकई लोगों ने इसे शानदार कमबैक बताया. कुछ लोगों ने एक्सट्रीम में जाकर पोस्ट्स मेंउनकी तुलना सचिन से भी कर दी. इंडिया ने 358 रन बनाए.