'7 जून से 28 जुलाई तक रिलेशनशिप पर खतरा' वाले रील कुछ दिनों से सोशल मीडिया परखूब चले. किसी ने कह दिया कि वीनस में कुछ संक्रमण हो गया है, नक्षत्र खराब चल रहाहै दुनिया का. अब 28 तारीख बीतने को है तो अब सोशल मीडिया पर क्या रील्स चल रही हैंऔर पूरे पाखंड की असलियत क्या है, देखिए सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में.