‘दी लल्लनटॉप’ का नया प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे आज के एजेंडे पर. लेकिन उससे पहले बात करते हैं सोशल मीडिया पर मची आज की धमाचौकड़ी के बारे में. हीर खान की अपार असफलता के बाद उठी उपासना आर्या की गिरफ्तारी की मांग. ट्रैक्टर के टुकड़े-टुकड़े करके खीस दिखा के चल दिए. और पिक ऑफ़ द डे में दिखाएंगे, एक वीडियो जिसे देख आपकी सांस फूल आएगी. देखिए वीडियो.