सोशल लिस्ट में आज बात उल्लू टीवी और ALTT जैसे Apps की. सरकार ने अडल्ट और अश्लील कॉटेंट दिखाने वाले 25 ऐप्स और वेबसाइट्स जैसे उल्लू, ALTT, देसीफ्लिक्स को बैन कर दिया. कार्रवाई सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बिना मॉडरेशन कंटेंट और शिकायतों के आधार पर की. सोशल मीडिया पर खूब मीमबाज़ी हुई.