सोशल लिस्ट में आज बात समय रैना के शो 'India's Got Latent’ की. समय रैना का शो 'India's Got Latent' इस वीकेंड सुर्खियों में बना रहा! एपिसोड में भव्य शाह और यश शर्मा की परफॉर्मेंस ने खूब तारीफें बटोरीं, लेकिन दीपक कलाल के रोस्ट ने दर्शकों के बीच बहस छेड़ दी. कुछ लोगों का मानना था कि इस बार सीमाएं पार कर दी गई हैं, और कमेंट सेक्शन में यश के समर्थन में कई लोग नज़र आए. जहां शो को केवल 3 दिनों में 1.5 करोड़ व्यूज मिले, वहीं दर्शकों ने कॉमेडी और मर्यादा के बीच की बारीक रेखा पर भी बात करते नज़र आए.