सोशल लिस्ट में आज बात Payal Gaming के डीपफेक वीडियो की. Payal Gaming का वीडियोवायरल करने वाले लोगों को अब पकड़ा जा रहा है. साथ ही उनसे माफ़ी भी मंगवाई जा रहीहै. Maharashtra Cyber ने बताया कि जल्द ही इस वीडियो को बनाने वाले को पकड़ लियाजाएगा. बताते चलें कि Payal Gaming का डीपफेक या एआई से बनाया गया वीडियो वायरलकिया जा रहा था. जिस पर पुलिस ने साफ़ किया था कि वीडियो में पायल नहीं है, इसकेबाद भी इस तरह के कंटेंट को खूब शेयर किया जा रहा था.