सोशल लिस्ट में आज बात Rohan Cariappa की. यूट्यूबर रोहन करियप्पा ने आरोप लगाया किMTV Hustle ने उनके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक भेजी, जिससे उनका चैनल 7 दिसंबर तकडिलीट हो सकता है. इसके बाद अलग-अलग कारण से #AsliHipHopOnHustle और#ShameOnMTVHustle ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. बादशाह, रफ़्तार, KRSNA, KARMA, और कईरैपर्स ने Rohan Cariappa का समर्थन किया.