‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे – - फेसबुक पर किसान मोर्चा का पेज अनपब्लिश तो #ShameOnFacebook हुआ ट्रेंड - क्या कैलकुलेटर से फोटो लेने वालों ने एक बार फिर अपने रिपोर्टर को फोटो शूट में कास्ट कर लिया - यूट्यूब पर बीजेपी को दिखाना भी नहीं आता, छुपाना भी नहीं आता - पिक ऑफ द डे में करेंगे बात उस चैनल की जो आपकी एडिटिंग स्किल्स निखार सकता है.