सोशल मीडिया आज कुत्तों को लेकर बंट गया है. या तो लोग डॉग लवर हैं, या डॉग लवर कोनापसंद करने वाले. डॉग लवर्स सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताते हुए अपनेतर्क दे रहे हैं. वहीं डॉग लवर के हेटर्स और सच में आवारा कुत्तों से परेशान कुछलोग भी अपनी बात कह रहे हैं. इंटरनेट पर इस पूरे मामले को लेकर क्या चला, देखिएसोशल लिस्ट के इस एपिसोड में.