सोशल लिस्ट में आज बात प्रयागराज के वायरल SI की. रील्स पर प्रयागराज के SIचंद्रदीप निषाद वायरल हैं. प्रयागराज में बाढ़ आने के बाद वो अपने घर से ही नदी मेंगोते लगाते नज़र आ रहे हैं. कई लोग इसे असंवेदनशील बता रहे हैं. लोगों का कहना हैकि बाढ़ के वक्त जब लोग परेशान हैं, ऐसे में SI का इस तरह वीडियो बनाना कितना सहीहै? वहीं, कई लोगों ने उनका समर्थन भी किया.