सोशल लिस्ट में आज बात सैयारा की. 'सैयारा' फिल्म आई और आने के साथ ही सिनेमाहॉल से तमाम दृश्य आए. रोते-गाते आशिकों के. जिनका जमकर मज़ाक भी उड़ा. लेकिन साथ ही कमाई के आंकड़ों ने दिखाया कि फिल्म को लेकर कैसा पागलपन है. अब फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर क्या नया चल रहा है? फैन्स कैसे ट्रोलिंग पर पलटवार कर रहे हैं.