सोशल लिस्ट में आज बात ऋतु राठी और गौरव तनेजा की. वृंदावन के संत प्रेमानंद जीमहाराज से वार्तालाप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. लोगों ने इसे यूट्यूबरऋतु राठी का बताते हुए, कई अटकलें, अफवाहें और हल्की बातें करनी शुरू कर दीं. थोड़ेही समय में इतनी सारी बातें फैला दी गईं कि ऋतु राठी और गौरव तनेजा को सामने आकरअपना पक्ष रखना पड़ा. इसके साथ ही बात करेंगे अनुपम खेर की. अहमदाबाद में एक जूलरीव्यापारी के साथ ठगी हुई. Resole Bank of India की अनुपम खेर की तस्वीर लगी नकलीनोट लगाकर 2100 ग्राम सोने की ठगी की गई. सोने की कीमत एक करोड़ 60 लाख थी.