सोशल लिस्ट में आज बात India's Got Latent की. India's Got Latent एक बार फिर सेचर्चा पर बना रहा. कारण थे जो कुछ ऐसे जोक्स जो कथित तौर पर अश्लील थे. इस शो कानया एपिसोड आया और पैनल पर इस बार समय रैना के साथ रणवीर अलाहाबादिया, आशीषचंचलानी, अपूर्वा मखीजा और जसप्रीत सिंह थे. रणवीर अलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा केकुछ कॉमेंट्स पर लोगों ने नाराजगी जताई. शो बनाने वालों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कीगई. साथ ही ऐसी खबर भी आई कि मुंबई पुलिस ने हैबिटैट भी पहुंची, जहां ये शो शूटकिया जाता है.