'कौन बनेगा करोड़पति' के Independence Day स्पेशल एपिसोड का एक प्रोमो यूट्यूब परआया. इस एपिसोड में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह, और कमांडरप्रेरणा देवस्थली आने वाली हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रेस ब्रीफिंग्स के समय से चर्चा में हैं. वहीं, कमांडरप्रेरणा देवस्थली भारतीय नौसेना में युद्धपोत की कमान संभालने वाली पहली महिलाअधिकारी हैं.इस प्रोमो में Operation Sindoor पर बात होते भी दिखी. सोशल मीडिया पर इसे लेकरक्या विवाद हो गया, देखिए सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में.