‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे- 1. सोशल मीडिया यूजर्स ने मोदी के कौन से ट्वीट पर कटाक्ष किया और उनके ट्वीट को भ्रामक बताया. 2. इंटरनेट पर सांप की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक कोबरा को देखा जा सकता है. 3. एक और वीडियो दिल्ली से आया है जहां एक चोर स्पाइडर मैन की तरह घर में सेंध लगाता है और वीडियो वायरल हो जाता है.