सोशल लिस्ट में आज बात दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की. दिल्ली ब्लास्ट का एक वीडियोवायरल हुआ जिसमें एक शख्स के बयान के तुरंत बाद धमाका हो जाता है. इस हादसे में कईलोग मारे गए और घायल हुए. लिंक्डइन पर अजय सिंह ने बताया कि टैक्सी की जगह मेट्रोलेने के उनके फैसले से उनकी जान बच गई. इस तरह के वाकए भी आज दिन भर वायरल रहे.