आज सोशल मीडिया में सारा दिन #Boycott_Maldives और #ExploreIndianIslands ट्रेंडकरता रहा. Maldives Ministers के कमेंट के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा. भारत के खिलाफरेसिस्ट कमेंट करने वाले 3 मिनिस्टर्स को निलंबित भी कर दिया गया. कई लोगों ने इसकेखिलाफ आवाज़ उठाई जिसमें Dhruv Rathee भी शामिल हैं. Dhruv Rathee ने 'मालदीव नहींभारत' वाली तस्वीर अपलोड की और ट्रोल होने लगे. देखिए लोगों ने क्या क्या कहा.