‘दी लल्लनटॉप’ का नया प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’.यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे- 1. ट्रंप झूठ बोल रहे थे लाइन काट दी गई, दूसरी तरफ ग्रेटा थनबर्ग ने धर के ट्रोल कर दिया. 2. तोते ने बचाई मालिक की जान, अब दुनिया तारीफ़ कर रही है. 3. व्हाट्सऐप ने शुरू की पेमेंट सर्विस. लोगों ने खूब मजे लिए