‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडियापर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरलबकैतियों की. आज के एपिसोड में बात करेंगे-- 'अग्निपथ' का विरोध करने वालों के घर बुलडोजर भेजने की मांग! - लाखों का सोना लेकर चूहा फरार, पुलिस ने पकड़ा तो खबर वायरल- जिस सेल्फी को भारत की बताकर शेयर कर रहे थे, वो तो बांग्लादेश की निकली