‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडियापर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरलबकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे- * नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि पीएम मोदी को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. * उन्होंने कहा कि यह भारत है न कि पाकिस्तान या अफगानिस्तान. * बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली की बेटी ट्रैफिक चालान के मुद्दे पर ट्रैफिक पुलिस से बहस करती नजर आईं.