‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे: -भाजपा नेता की बिरयानी पर शाकाहारी ज्ञान! -गांगुली की टीम ने कोलैब का कूड़ा कर दिया? -ट्विटर पर सब एक-एक शब्द क्यों लिख रहे हैं?