सोशल लिस्ट में आज बात Ajit Pawar Plane Crash की. 28 जनवरी की सुबह महाराष्ट्र केबारामती में हुए प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम और NCP नेता अजित पवार समेत 5 लोगोंकी मौत हो गई. घटना के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कई बड़े नेताओं ने शोकजताया. सोशल मीडिया पर अजित पवार का नाम ट्रेंड करता रहा और दुख जताने वाले पोस्टसामने आए. लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस मौत को एंगेजमेंट के लिए इस्तेमालकिया जाने लगा. कॉन्सपिरेसी थ्योरी, ज्योतिषीय बातें और असंवेदनशील टिप्पणियांवायरल होने लगीं. साथ ही महिला पायलट को लेकर भी ख़राब बातें लिखी गईं.