सोशल लिस्ट में आज बात एक वायरल वीडियो की. एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया की पोलखोल दी. लोग इसे खुलेआम शेयर कर रहे हैं. लिंक मांगने वालों ने इसे एक ट्रेंड हीबना दिया है. कई लोग इसका रिव्यू भी लिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर अश्लील, घिनौना याइस किस्म का कंटेंट अक्सर वायरल होता है. मगर सवाल ये है कि इस घिनौनेपन का समाधानक्या है.