मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो असल में एक CCTV कैमरेकी क्लिप है, जिसमें कुछ लड़के आराम से बात करते हुए जा रहे हैं. अचानक उनमें से एकलड़का छींकता है. फिर अपना गला पकड़ता है और चलते-चलते गिर जाता है. युवक को तुरंतडॉक्टर के पास ले जाया गया. डॉक्टर ने बताया कि लड़के की मौत हो चुकी है. लड़के कीउम्र महज 18 साल. देखिए वीडियो.