‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडियापर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरलबकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे-- सिद्धू मूसेवाला के मर्डर को लेकर निशाने पर AAP सरकार! - कांग्रेस के राज्यसभा नॉमिनेशन पर छलका पवन खेड़ा का दर्द - रोज नूडल्स खिलाने के चक्कर में शादी ही टूट गई!