शशि थरूर की अध्यक्षता वाली विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति ने एक रिपोर्ट जमाकी है. जिसमें बांग्लादेश का मौजूदा संकट को लेकर बात कही गई है. शशि थरूर ने यहरिपोर्ट क्यों बनाई? इस रिपोर्ट में किन मुद्दों पर बात की गई? इस रिपोर्ट के क्यामायने हैं? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.