संसद में आज शो के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि VB-G RAM G बिल पर संसद परिसरमें किसने प्रदर्शन किया? और TMC सांसद आधी रात कंबल ओढ़ संसद की सीढ़ियों पर क्योंबैठे? इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा करेंगे की स्पीकर Om Birla की चाय मीटिंग मेंकौन-कौन शामिल हुआ? और पीएम मोदी से मिलीं प्रियंका गांधी, चाय के दौरान क्या चर्चाहुई? ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.