Shahrukh Khan की आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा तेज है. शाहरुख की पाइप लाइन मेंतीन बड़ी फिल्में हैं. पिंकवाला की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में करीबहर फिल्मकार से शाहरुख खान ने मुलाकात की है. इसके अलावा सभी के आइडियाज भी सुने.रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख अब नॉन-एक्शन फिल्म साइन करना चाहते हैं. बता दें किशाहरुख खान की किंग की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होनी है. उसके बाद उन्हें आदित्यचोपड़ा के साथ पठान 2 शूट करनी है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.