अमित शाह के गृहमंत्री बनने के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों की लिस्ट तैयार की है. सुरक्षा बलों के मुताबिक फिलहाल कश्मीर घाटी में 287 आतंकवादी सक्रिय हैं, जिनमें से टॉप 10 आतंकवादियों की लिस्ट तैयार की गई है. सुरक्षाबलों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले टॉप 10 आतंकवादियों का सफाया कर दिया जाएगा. इससे पहले भी सुरक्षाबलों ने पिछले पांच महीनों में 101 आतंकियों का सफाया किया है और अब बारी इन 10 आतंकवादियों की है.