ज्योति मौर्या कि पिता ने आलोक पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अलोक ने झूठबोलकर उनकी बेटी से शादी की. प्रशांत मौर्य (ज्योति के पिता) ने शादी का कार्डदिखाते हुए कहा कि अलोक ने खुद को पंचायत अधिकारी बता शादी के कार्ड में भी ऐसा हीलिखवाया था. उन्होंने अलोक और उसके परिवार पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. पूरामामला जानने के लिए देखें ये वीडियो.