आप देख रहे हैं हमारा खास शो-संसद में आज. इस शो में हम बताते हैं कि हमारे सांसदोंने संसद में कौनसे अहम मुद्दों पर चर्चा की, कौनसा बिल पास हुआ, काम हुआ भी यासिर्फ हंगामा ही चलता रहा. लोकसभा में राहुल गांधी ने लखीमपुर मामला उठाया.उन्होंने कहा कि हमें लखीमपुर खीरी में हुई हत्या के बारे में बोलने की अनुमति दीजानी चाहिए, जहां मंत्री की संलिप्तता थी और जिसके बारे में कहा गया है कि यह एकसाजिश थी. किसानों को मारने वाले मंत्री अजय मिश्रा को चाहिए इस्तीफा दें. देखेंवीडियो.