सोमवार को, दिल्ली हाई कोर्ट ने विवेक बिंद्रा केयूट्यूब चैनल पार्टनर विकासकोटनाला को संदीप माहेश्वरी के खिलाफ किसी भी तरह का अपमानजनक वीडियो या कॉन्टेंटपोस्ट करने से रोका है. 22 दिसंबर 2023 को फरीदाबाद की एक सिविल कोर्ट नेमाहेश्वरी और बिंद्रा को एक-दूसरे के खिलाफ मानहानि के आरोप लगाने से रोका था.कोर्ट ने ये आदेश बिंद्रा द्वारा दायर किए गए केस में दिया था. अधिक जानने के लिएवीडियो देखें.