दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक पर्व महाकुंभ (Mahakumbh 2025) प्रयागराज में चलरहा है. मेले में कई तरह के रंग-रूप और वेशभूषाधारी साधु-संत नजर आ रहे हैं. साथ हीइस मौके पर देश-दुनिया से श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं. लल्लनटॉप की टीम ग्राउंड सेमहाकुंभ को कवर कर रही है. इस दौरान रूस की कुछ लड़कियों से लल्लनटॉप के नीरज नेबातचीत की. रशियन लड़कियों ने कुंभ में आने की वजह बताई और कई धार्मिक मुद्दों परबात की. क्या बातचीत हुई? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.