बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों की बाड़बंदी चल रही है. किसी ने पटना केहोटल में, दूसरे ने गया के रिजॉर्ट में और किसी ने तो घर में ही विधायक 'रखवा' लिएहैं. किडनैपिंग की भी शिकायत हो गई. इस बीच RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोपलगाया है कि उनके दो विधायकों, नीलम देवी और चेतन आनंद को JDU ने जबरदस्ती चेम्बरमें बिठाकर रखा है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो-