इंडियन ट्रैवल व्लॉगर अनंत मित्तल, जिन्हें ऑन रोड इंडियन के नाम से जाना जाता है,ने आरोप लगाया है कि अरुणाचल प्रदेश के बारे में ऑनलाइन की गई टिप्पणियों के कारणउन्हें चीन में लगभग 15 घंटे तक हिरासत में रखा गया. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में,मित्तल ने इस अनुभव को परेशान करने वाला और भावनात्मक रूप से थका देने वाला बताया,और हिरासत के दौरान अपनी लाचारी की भावना को व्यक्त करने के लिए बार-बार कहा,“हमारी कोई औकात नहीं है.” यह घटना कथित तौर पर 16 नवंबर को हुई, जब चीनीअधिकारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की और फिर उन्हें रिहा कर दिया. क्या है पूरी घटना,जानने के लिए देखें वीडियो.