डेनमार्क के एक विंड टरबाइन टेक्नोलॉजी कंपनी के सीईओ से बात करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री ने हवा से पानी निकालने की बात की थी. इसके बाद तुरंत ट्विटर दो फाड़ हो गया था. लोग समझाने बतियाने लगे कि इस पर साइंस क्या कहता है. उस बात को वक़्त बीत चुका है, लेकिन अब खबर आई है कि IIT गुवाहाटी के रिसर्चर्स ने ऐसी ही तकनीक विकसित कर ली है. इसके जरिए नमी वाली हवा से पानी बनाना संभव है.