इतिहास दो तरह के होते हैं. पहला इतिहास जो हम किताबों में पढ़ते हैं. जो शीलालेखों,परवानों और सरकारी रोजनामचों की मदद से लिखा जाता है. जिसे स्कूल से लेकरयूनिवर्सिटी तक में हमें पढ़ाया जाता है. दूसरा इतिहास वो होता है जो लोगों कीस्मृति में दर्ज होता है. जिसे हम भाटों के मुंह से सुनते हैं. जो बंजारों के गानोंमें गाया जाता है. कठपुतली का खेल दिखाने वाले जिसे अपनी डोर के जरिए हमारे सामनेजिंदा करते हैं. इन दोनों इतिहासों के पाठ में भेद है. इस इतिहास में महाराणाप्रताप किताब के इतिहास से ज्यादा बड़े नायक हैं. देखिए वीडियो.