महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता Baba Siddique की 12 अक्टूबर की रात गोलीमारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद एक मैसेज वायरल हुआ. जिसमें कथित तौर पर LawrenceBishnoi Gang ने इस मर्डर की ज़िम्मेदारी ली है. इसी मैसेज में Salman Khan का भीज़िक्र है. अब डायरेक्टर Ram Gopal Verma का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें लिखाहै कि कैसे एक वकील गैंगस्टर बना और अब देश के सबसे बड़े स्टार के पीछे पड़ा है.अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.