रखवाले. दी लल्लनटॉप की स्पेशल सीरीज. जिसमें हम बात करते हैं देश की डिफेंस सेक्टरके बारे में. हमारे साथ होते हैं इंडिया टुडे के डिफेंस मामलों के जानकार. हम बातकरेंगे भारतीय नौसेना के मिग-29 K विमान के लापता होने के बारे में. मिग-29 Kट्रेनर विमान गुरुवार तीन दिसंबर की शाम करीब 5 बजे अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त होगया था. विमान में सवार पायलटों में से एक को बचा लिया गया था और वहीं, कमांडरनिशांत सिंह का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. देखिए वीडियो.