18वीं लोकसभा का सत्र जब शुरू हुआ, तब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी ओपनिंगस्पीच में अग्निवीर योजना का जिक्र किया. अग्निवीर अजय कुमार के केस में जो हुआ है,उसे लेकर सरकार घिरती नजर आ रही है. क्या इंडियन आर्मी में अग्निवीर और RegularService के शहीदों में भेदभाव है? कंपनसेशन बनाम मुआवजे को लेकर पूरा विवाद क्याहै? 'रखवाले' के इस एपिसोड में जानिए.