हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बहुमत के बावजुद भी कांग्रेस (Congress) कोराज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेसउम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) को भाजपा उम्मीदवार हर्षमहाजन ने हरा दिया. मामला 34-34 मतों के साथ बराबरी पर पहुंच गया था. जिसके बादलॉटरी सिस्टम से महाजन की जीत हुई. हार के बाद भावुक सिंघवी ने क्या कहा? जानने केलिए वीडियो देखें.