घोउल, माझी, अंधाधुन जैसी फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने इस लल्लनटॉप इंटरव्यू में बताया कि वो अपने रोल कैसे चुनती हैं. बॉलीवुड में किन दोस्तों से सलाह लेती हैं. साथ ही जो मीम और ट्रोल उनपर किए जाते रहे हैं उन पर क्या सोचती हैं. ऑल इन ऑल दिल खोल के बोली हैं राधिका! देखिए विडियो.