लल्लनटॉप न्यूज रूम में पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार अतिथि के रूप आये. उन्होंनेएमएस धोनी की कप्तानी, रोहित की लड़ाई और कोहली-गंभीर विवाद के बारे में बात की.प्रवीण कुमार ने ड्रेसिंग रूम के कई राज खोले. उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों परउन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया. प्रवीण ने आरोप लगाया कि एक सीनियर खिलाड़ी नेजानबूझ कर उनकी छवि शराबी की बना दी. देखिए प्रवीण कुमार का इंटरव्यू, सौरभद्विवेदी के साथ.