स्पेशल सीरीज़ ‘क़िस्सागोई’ में आपको लखनऊ समेत दुनिया जहान के किस्से सुनाएंगे. येकहानियां आप तक पहुंचाएंगे ‘क़िस्सा-क़िस्सा लखनउवा’ किताब के लेखक और मशहूरदास्तानगो हिमांशु बाजपेयी. आज की सीरीज़ में किस्सा सुनिए मुल्ला नसरूद्दीन का. जबवह गधे को भी छत पर घुमाने के लिए लेकर आए और तीन सीख मिली. देखिए वीडियो.