दिल्ली का टिकरी बॉर्डर. यहां पर 27 दिसम्बर को पंजाब के फ़ाज़िल्का जिले के रहनेवाले वक़ील ने सरकार की नीतियों और रवैये से नाख़ुश होकर ज़हर पीकर आत्महत्या करली. वक़ील का नाम अमरजीत सिंह हैं. उन्हें रोहतक PGI ले जाया गया, जहां डॉक्टरों नेउन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मौक़े पर अमरजीत सिंह का एक कथित सुसाइड नोट भीसामने आया है. इस पत्र का शीर्षक है : तानाशाह मोदी के नाम पत्र. देखिए वीडियो.