8 मार्च. महिला दिवस. सरकार की तरफ से #SheInspiresUs कैंपेन चल रहा है. प्रेरणा देने वाली महिलाओं के बारे में बात हो रही है. 5 मार्च को सरकार की तरफ से एक ट्वीट में 8 साल की एक बच्ची का ज़िक्र किया गया. नाम लिकिप्रिया कंगुजाम. मणिपुर की रहने वाली हैं. एनवायरमेंट एक्टिविस्ट हैं. क्लाइमेट चेंज पर काम करती हैं. पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं.