हरियाणा के मेवात में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की एक रैली के दौरान भड़की हिंसा राज्य के दूसरे इलाकों में भी फैलती दिख रही है. आजतक की रिपोर्ट में गुरुग्राम कमिश्नर के हवाले से बताया गया है कि हिंसा में दो होमगार्ड्स की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. तनाव इतना बढ़ गया है कि इलाके में भारी फोर्स तैनात कर इंटरनेट बंद कर दिया गया है. देखें वीडियो.